पुरूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एमपी की अंग्रेजी व्हीसकी गोवा शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी, कार से 9 पेटी शराब बरामद, एक पकड़ाया
बालोद। पुरूर पुलिस लगातार गांजा और शराब के मामले में कार्रवाई करती रही है। नेशनल हाईवे पर लगातार निगरानी व्यवस्था दुरुस्त की गई है। इसके चलते एक बार फिर यहां शराब तस्करी का मामला पकड़ा गया है। एक आरोपी द्वारा मध्य प्रदेश में निर्मित नौ पेटी गोवा शराब को लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी कर रहा था। जिसे कार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी विक्की कुमार यादव पिता गजराज सिंह यादव उम्र 31 वर्ष बजरंग पारा कोहका थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग का निवासी है। जिससे कुल 51,750 रूपये की शराब, मोबाइल और कार जब्ती हुई। आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर एसपी एसआर भगत, एएसपी अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में एसडीओपी बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को अवैध शराब परिवहन रोकने में यह सफलता हासिल हुई है।
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था। इस क्रम में 31 मई के 2 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की मारुति सुजकी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG-07-AS- 2621 के डिक्की में अवैध अग्रेजी शराब छिपा कर रखा हुआ है। जिसे रायपुर की तरफ से जगदलपुर बिक्री हेतु भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ व गवाहनो के एन एच 30 मार्ग पॉवर हाउस के पास ग्राम चिटॉद में पहुंच कर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर के बताए अनुसार उक्त कार आया। जिसे इशारा कर रोका गया तो वाहन चालक गाडी रोककर गाडी से उतरकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे स्टाफ ने घेराबंदी कर पकडा । डिक्की में अंग्रेजी शराब गोवा कम्पनी का छिपाकर रखना जिसे एमपी से लेकर जगदलपुर बिक्री हेतु परिवहन करना बताया। कार्टून में 9 पेटी जिसमें GLASS 50×180 ML GOA लिखा था। प्रत्येक पेटी में 50-50 नग कुल जुमला 450 नग अग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल शराब भरी हुई, सीलबंद हालत में फॉर सेल इन मध्यप्रदेश ओनली लिखा हुआ। कुल शराब कीमती 51,750 रूपये एवं आरोपी विक्की कुमार यादव के पास से एक नग रियलमी कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाईल पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 5000/रू० मिला। कार शराब सहित कुल 3,56,750 रुपए जब्त कर कब्जा में पुलिस ने लिया। उक्त कार्रवाई में सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक लिखन कुमार साहू, गुणेश यादव, विवेक सिन्हा, थनेन्द्र देवांगन, किशोर साहू की सराहनीय भूमिका रही।