चिल्हाटीकला स्कूल के बच्चों ने समर कैंप में दिखाई प्रतिभा, विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित
डौंडी लोहारा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला चिल्हाटीकला में ग्रीष्मकालीन अवकाश में 20से 29मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शासन के निर्देशानुसार समर कैंप में उपस्थित बच्चों को शिक्षकों के मार्गदर्शन में चित्रकला, निबंध लेखन, हस्तलेखन, गायन,वादन, कहानी लेखन, नृत्य, खेलकूद, अपने गांव/शहर का ऐतिहासिक परिचय एवं सड़क सुरक्षा ज्ञान आदि विषयों पर रचनात्मक गतिविधियां शाला स्तर पर कराया जा रहा है। तत्पश्चात शाला स्तर से चयनित बच्चों का दिनांक 27 मई सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में संकुल स्तरीय समर कैंप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिल्हाटीकला से मीरा कक्षा 8वीं हस्तलेखन में प्रथम,युक्तिबाला कक्षा 8वीं निबंध लेखन में प्रथम, हिमेश कक्षा 7वीं चित्रकला में प्रथम, खुशी साहू कक्षा 7वीं गायन में प्रथम, एवं क्रांतिलाल पटेल कक्षा7वी वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।उसी तरह प्राथमिक शाला चिल्हाटीकला से गीतिका साहू कक्षा 5वीं चित्रकला में प्रथम, हेमलता कक्षा 5वीं निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी बच्चों का चयन 30मई को विकास खण्ड स्तरीय समर कैंप प्रतियोगिता के लिए किया गया है।इन चयनित बच्चों को मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक रमन लाल धनेन्द्र, एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक राजेश यादव व चिलहाटीकला स्कूल के सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।