November 21, 2024

डुंडेरा, नवागांव में सातदिवशीय राजयोग शिविर और व्यसन मुक्ति का कार्यक्रम शुरू

बालोद । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पाण्डे पारा बालोद के तत्वोधान में ग्राम डुंडेरा, नवागांव में सातदिवशीय राजयोग शिविर और व्यसन मुक्ति का कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 20 मई को हुआ।

जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच मुकेश कुमार करैत, पूर्व सरपंच रेवा राम सिन्हा , ग्राम के अध्यक्ष मोती राम साहू और ग्राम के वरिष्ठ शिक्षक हीरा राम साहू और शिक्षक भागवत साहू उपस्तित रहे।

स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरस्वती ने राजयोग का महत्व बताई और राजयोग के माध्यम से हम गृहथ जीवन में स्थाई सुख शांति को प्राप्त कर सकते ।ग्राम के सरपंच में अपने उद्बोधन में कहा यह ग्राम के सभी जनो को सुनना चाहिए और इसको आत्मसात करें। पूर्व सरपंच श्री रेवा राम ने कहा की इस ज्ञान में बहुत ही पवित्रता है । सहन शक्ति इससे बहुत प्राप्त होता है। हीरा लाल साहू ने व्यसन को त्यागने की अपील किया।

You cannot copy content of this page