Mon. Sep 16th, 2024

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने की प्रत्येक मृतक/घायल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग

रायपुर/बेमेतरा। बेमेतरा ज़िला स्थित पिरदा बारूद फ़ेक्ट्री में हुए विस्फोट में हताहत ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पास न्याय की गोहार लगाई है । जैसे ही घटना की जानकारी मिली संगठन के पदाधिकारी तत्काल घटना स्थल पहुँच गये और स्थिति को सँभालने का काम शुरू कर दिया ।

आज पूरे प्रदेशभर के संगठन के सेनानी घटना स्थल में एकत्रित होंगे और ग्रामीणों की मदद करेंगे । संगठन प्रत्येक मृतक/घायल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि , 15 हज़ार रुपए महीने का गुजारा भत्ता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की माँग किया है । छत्तीसगढ़िया मज़दूरों के साथ जब तक न्याय नहीं होगा छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना आंदोलन जारी रखेगा । उक्त जानकारी फार्मासिस्ट राहुल वर्मा
युवा संयोजक रायपुर
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना
ने दी।

Related Post

You cannot copy content of this page