November 21, 2024

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आत्मज्ञान भवन बालोद में हुआ समर कैंप का समापन

बालोद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आत्मज्ञान भवन आमापारा बालोद में बच्चों के लिए 20 से 24 मई तक समर कैंप रखा गया था।

जिसका समापन समारोह 25 मई को मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा बंसल संयुक्त कलेक्टर जिला बालोद एवं संस्था की मुख्य संचालिका बी.के. विजयलक्ष्मी दीदी शामिल हुए।

श्रीमती बंसल जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बताया कि साल भर पढ़ाई कर जब आप परीक्षा समाप्त करते हो तो आपको गर्मियों की छुट्टियां दी जाती है, ताकि आप इन गर्मियों की छुट्टी में समर कैंप जैसे एक्टिविटीज में शामिल होकर अपने मन और बुद्धि को अगली क्लास में जाने से पहले रिफ्रेश कर सके। ऐसे कैंप में अपने आपको निखारने और स्टेज पर बोलने का अच्छा अवसर मिलता है, जिससे आपके अंदर अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है। साथ ही साथ इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए बी.के. विजयलक्ष्मी दीदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। बी.के. विजयलक्ष्मी दीदी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कहा की अपने संस्कारों को श्रेष्ठ बनाने के लिये सुबह उठकर भगवान की प्रार्थना करना, रात को सोते समय प्रार्थना करके सोना, अपने गुरूजनों का, बड़ो का सम्मान करना, ये सब श्रेष्ठ संस्कार हैं जो हमारे व्यक्तित्व को असाधारण बनातें हैं। कहा जाता हैं वी.आई.पी (वैल्युस-इन-पर्सनॉलिटी) अर्थात हमारे आंतरिक व्यक्तित्व में मूल्यों का होना बहुत आवश्यक हैं तभी हमारा व्यक्तित्व प्रभावशाली बन सकता हैं। दीदी ने बच्चों को प्रतिज्ञा कराई कि ‘‘मैं एक महान आत्मा हूं, इस भारत भूमि को भी बहुत ऊंचा उठाने के लिए मैं सदा तत्पर हूं, मैं अपने कर्तव्यों को सुचारू रूप से करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं‘‘। समर कैंप के विभिन्न एक्टिविटीज में विजेता बनने वाले बच्चों को संयुक्त कलेक्टर एवं दीदी जी ने पुरस्कार वितरण कर बच्चों को सम्मानित किया।

You cannot copy content of this page