मुख्य अतिथि के रूप में सीएम विष्णुदेव साय सहित विशेष अतिथि मंत्री बृज मोहन अग्रवाल भी पहुंचे आयोजन में
बालोद। रायपुर के आंजनेय विश्वविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव “उड़ान 2024” शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस आयोजन में विशेष आमंत्रण पर डौंडीलोहारा के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम भी शामिल हुए।
इस दौरान पहुंचे मुख्य अतिथि मुख्य मंत्री विष्णु देव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ युवराज श्री टेकाम ने क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा की। मंत्री बृज मोहन अग्रवाल के पुत्र द्वारा यह वार्षिक उत्सव आयोजित था। इसके अलावा मंच पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत और अमित साहू भी नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और विकास के लिए शिक्षा जरूरी है।
आज हम विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है। मुझे उम्मीद है यह विश्वविधालय शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगा। साथ ही विकसित भारत के निर्माण में यहां के विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों में लक्ष्य हासिल करने का जुनून होना चाहिए। वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करता है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य “विद्या परम बलम” है जिसका उद्देश्य ही समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुँच को सुनिश्चित करना है। जिसके लिए हमारा
विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। वर्षभर विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। वहीं मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव को स्मृति चिह्न भेंट किया।कार्यक्रम में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहिब , छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कर्नल उमेश कुमार मिश्रा, एसबीए सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र नाहर , विश्वविद्यालय की प्रति कुलाधिपति दिव्या अग्रवाल,कुलपति डॉ टी रामाराव, डायरेक्टर जनरल डॉ. बीसी जैन, प्रति कुलपति सुमित श्रीवास्तव, समस्त डीन, समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।