Thu. Sep 19th, 2024

बालोद जिला शतरंज संघ का गठन: दल्ली के शेखर गुप्ता बने अध्यक्ष

एस के भगत को सचिव पद की जिम्मेदारी, संघ के प्रयास से बीएसपी के समर कैंप में शामिल हुआ शतरंज खेल

दल्लीराजहरा – छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंघानिया के निर्देशानुसार महासचिव विनोद राठी व सचिव एस के भगत के मार्गदर्शन में बालोद जिला शतरंज संघ अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से शेखर गुप्ता को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष शेखर गुप्ता द्वारा आगामी जिला की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इनकी नियुक्ति पर जयंता दास, अशोक बाम्बेश्वर, सतीश काम्बले, नीलेश श्रीवास्तव, विजय शर्मा,संतोष सहारे,वी पी अनिल कुमार,दिनेश देवांगन, भोज राम साहू,ज्ञानेंद्र सिंह,जे गुरुल्लु,राजेश पटेल,शेखर रेड्डी,दामोदर राव,जयदीप गुप्ता,सुमित जैन सहित अन्य शतरंज खेल प्रमियों ने हर्ष जाहिर कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ (सीजीएससीए) द्वारा नवगठित बालोद जिला शतरंज संघ के प्रयास से बीएसपी द्वारा 22 मई से 14 जून तक चलने वाले समर कैम्प में इस वर्ष से शतरंज के खेल प्रशिक्षण खिलाड़ी कोच द्वारा राजहरा क्लब में ले सकेंगे। बालोद जिला शतरंज संघ अध्यक्ष शेखर गुप्ता एवं सचिव एस.के.भगत ने संघ के अनुरोध पर समर कैंप में शतरंज खेल को शामिल करने पर आईओसी महाप्रबंधक आर.बी.गहरवाल व बीएसपी प्रबंध का आभार व्यक्त किया। शतरंज संघ अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने कहा की इस कैंप में ट्रेनर द्वारा खिलाड़ियों को चेस की बारीकियां सिखाने, फिडे नियमों, चेस क्लॉक के उपयोग के साथ ओपनिंग, मिडिल व एंड गेम, पजल्स के बारे में सिखाया जाएगा। चेस खेल से लगाव रखने वाले इस समर कैंप का लाभ ले सकते है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page