November 21, 2024

किल्लेकोडा समर कैंप रंगोली मेहंदी व चित्र कला प्रतियोगिता आयोजन

डौंडीलोहारा –वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा के पावन धरा पर समर कैम्प के पांचवे दिवस वाय. एस. मरकाम( वरिष्ठ व्याख्याता), डॉ. बी. एल. साहसी( व्याख्याता ),तथा श्रीमती त्रिजला ठाकुर मैडम के कुशल नेतृत्व में रंगोली, मेहंदी व चित्र कला प्रतियोगिता का सफलआयोजन हुआ।

इस प्रतियोगिता का टॉपिक था। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण प्रदूषण, जल संरक्षण ,स्वच्छता आदि ।जिसमें लगभग 25 छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर मरकाम सर ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – समर कैंप के माध्यम से बच्चों को नए-नए विधा सीखने को मिल रहा है ,जो उसके आने वाले समय में काम आएगा।

डॉक्टर साहसी ने कहा कि -जब भी किसी प्रकार के कैम्प या प्रशिक्षण का आयोजन होता है, तो कुछ ना कुछ लाभ देकर जरूर जाता है, जो की आने वाले जीवन को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होता है। आभार प्रदर्शन श्रीमती ठाकुर मैडम ने किया उक्त प्रतियोगिता में बहुत सारे छात्रों का योगदान रहा है जिनमें -कुमारी तनु ,यमुना कक्षा नवमी, कुमारी प्रेरणा, चांदनी, दामिनी, गोमती कक्षा दसवीं, कुमारी खुशबू ,विद्या, साक्षी ,पूजा ,मोनिका, भूमिका , जितेश्वरी,कु. यशस्वी और ईशा आदि रहा है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page