चेक बाउंस का आरोपी दो साल से था फरार, सनौद पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुर। सनौद पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ दुर्ग कोर्ट से स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। आरोपी कई साल से फरार था। जिसे सनौद पुलिस ने बड़ी ही सुझबुझ , धैर्य और मशक्कत के साथ घर से पकड़ा है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई पर एसपी सहित तमाम अफसरों द्वारा सनौद पुलिस की कार्रवाई की सराहना हुई । पुलिस ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी धर्मेंद्र कुमार साहू पिता कमल सिंह साहू ग्राम अरमरीकला थाना सनौद ने चोलामंडलम से वर्ष 2022 में ट्रैक्टर खरीदने के नाम से फाइनेंस कराए थे। आरोपी अर्थात वारंटी द्वारा चेक बाउंस कर दिए थे । चेक बाउंस करने के विरुद्ध चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी के द्वारा परिवाद लगाने पर दुर्ग न्यायालय श्रीमती सरोजिनी जनार्दन खरे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग के न्यायालय से वारंटी धर्मेंद्र कुमार साहू के विरुद्ध धारा 138 के मामला दर्ज कर वारंटी धर्मेंद्र कुमार साहू के विरुद्ध बेमियादी वारंट जारी कर पुलिस अधीक्षक बालोद के माध्यम से वारंट तामील निर्देश प्राप्त होने पर थाना में वारंट प्राप्त होने पर पता तलाश किया जा रहे थे। विगत 02 साल से वारंटी अपने सकुनक निवास से फरार था । पुलिस अधीक्षक आरएस भगत के निर्देश प्राप्त होने पर सहायक उपाधीक्षक नंद कुमार साहू एवं आरक्षक जितेंद्र कुमार क्रमांक 319 के द्वारा आरोपी के घर काफी दिनों से पतासाजी किया जा रहा था। 21 मई को वारंटी के सकुनत पर मिलने से वारंटी धर्मेंद्र कुमार साहू को दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया।

You cannot copy content of this page