November 21, 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा समर कैंप के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने कर रहे विभिन्न आयोजन

डौंडीलोहारा –वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा के सभागार में शासन के आदेशानुसार समर कैंप का आयोजन आज

प्रातः 7:00 बजे अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण में संपन्न हुआ। इस अवसर अजय मुखर्जी प्राचार्य ने कहा कि- शासन की योजना है कि समर कैंप के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक देकर छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके ।

समर कैंप प्रभारी डॉक्टर बी .एल. साहसी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पर्यावरण ,अभिव्यक्ति कौशल, कैरियर गाइडेंस, योग , पत्र लेखन आदि की जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना शासन का उद्देश्य रहा है । वाय. एस. मरकाम (वरिष्ठ व्याख्याता) ने कहा कि -आने वाले दिनों में- नेतृत्व क्षमता, अनुशासन ,गणितीय कौशल ,खेलकूद का जीवन में महत्व, योग शिक्षा ,रंगोली, चित्रकारी,निबंध, मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन होना है ,और ऐसे कार्यों में उपस्थित होकर छात्र-छात्राएं अपने जीवन को सफल व सार्थक बना सकते हैं। प्रथम दिवस सी. जी. पटेल व्याख्याता के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण से संबंधित होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ में आईसीटी से संबंधित जानकारी दी गई जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं किसी भी टॉपिक को कैसे हल कर सकते हैं, जानकारी दी गई। घनश्याम पटेल व्याख्याता ने- भाषा कौशल तथा पत्र लेखन आज की स्थिति में कैसा लिखा जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी इस दौरान लगभग 40 छात्र छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से जे.पी .बांधव व्याख्याता ,हेमेंद्र साहू व्याख्याता, त्रिजिला ठाकुर मैडम आदि रही है।।

You cannot copy content of this page