A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

रेल्वे में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर 24 लाख रूपये ठगी का मास्टर माइंड नागपुर से हुआ गिरफ्तार, पकड़े जाने के डर से घर वालों को बिना बताए रहता था किराए के मकान में

एक माह पूर्व इसी मामले के 01 आरोपी को दल्लीराजहरा से गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

ठगी का मास्टर माइंड अंकुश मिश्रा 03 दिन तक दे रही थी थाना गुरूर पुलिस को चकमा, अंततः पुलिस की सूझबूझ व तत्परता से चलते पकड़ा गया आरोपी

बालोद। प्रार्थी अक्षय कुमार साहू निवासी खुंदनी थाना गुरूर ने दिनांक 03 अप्रैल 2024 को
एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी डुलेश कुमार साहू निवासी दल्लीराजहरा अन्य साथियों के साथ मिलकर रेल्वे विभाग में टी.सी. के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 12,00,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी किया है। आवेदन पर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 78/2024 धारा 420,467,468,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। गवाह हरिओम साहू निवासी दुपचेरा ने भी बताया कि डुलेश साहू व उनके साथियों ने इससे भी रेल्वे में नौकरी लगाने के लिए 12,00,000 रूपये की धोखाधडी किया है। अपराध की कायमी उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी के निर्देशन तथा एसडीओपी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण पर आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु थाना गुरूर से विशेष पुलिस टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान डुलेश कुमार साहू निवासी दल्लीराजहरा को उसके सकुनत से गिरफ्तार कर पूछताछ पर बताये कि रेल्वे अभ्यर्थियों से नौकरी के लिए पैसे लेकर वह पैसा कमीशन काटकर अंकुश मिश्रा निवासी नागपुर को देना बताया। बाद आरोपी अंकुश मिश्रा निवासी नागपुर की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी गुरूर दिनेश कुमार कुर्रे, सउनि हुसैन सिंह ठाकुर एवं सायबर सेल बालोद के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर दिनांक 16 मई को पुलिस टीम नागपुर महाराष्ट्र रवाना हुई थी। आरोपी को शंका था कि छ. ग. पुलिस की नजर उस पर है जिस कारण व अपने घर वालों को बिना बताये नागपुर में किराये के मकान में निवास कर रहे थे, जिसे थाना गुरूर पुलिस के सूझबूझ व तत्परता के परिणामस्वरूप अथक प्रयास के बाद आरोपी अंकुश मिश्रा को नागपुर के थाना हुडकेश्वर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी अंकुश मिश्रा से सघन पूछताछ व उसके जप्त मोबाईल तथा अन्य दस्तावेजों के अन्वेषण से मामले में अन्य अभ्यर्थियों से भी ठगी होना पता चला है। फिलहाल आरोपी अंकुश मिश्रा को गिरफ्तार कर 20 मई को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में विवेचना जारी है।उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना में निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे थाना प्रभारी गुरूर, सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, आरक्षक कोमल साहू, पिताम्बर निषाद एवं सायबर सेल बालोद स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

You cannot copy content of this page