A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

Olx froud (ओ एल एक्स ठगी ) से सावधान रहें!

आज हम आपको #OLX के नाम पर होने वाली ठगी के बारे में बताएंगे।

O L X एक ऑनलाइन विज्ञापन प्लेट फॉर्म है जिसमे इस्तेमाल किये गए ,उत्पादों का लेनदेन किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके खरीददार सीधे विक्रेता से संपर्क कर सकता है ।जहां OLX ने उत्पादों की खरीदी और बिक्री को आसान बनाया है वहीं इसका उपयोग कर साइबर अपराधी ,ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है।

साइबर ठग आर्मी की आईडी का मिस यूज़ करते है ,और ग्राहक को आत्मविश्वास में लेते है ।सामान्यतः कार या बुलेट की आकर्षक फ़ोटो olx में डालकर उसे बेचने का प्रयास किया जाता है।पहले ग्राहक को एडवांस पेमेंट देने को कहते है।एडवांस पेमेंट मिलने के बाद प्रोडक्ट को कुरियर से डिलीवरी की बात की जाती है।रकम लेने के बाद प्रोडक्ट कभी भी डिलिवेर्ड नही होता है।

साइबर अपराधी क्या करते है

👉ठग खुद का फर्जी प्रोफाइल बनाते है ,खुद को आर्मी का अधिकारी बताते है ,उनकी बोलचाल एवम भाषा आर्मी ऑफिसर की तरह होती है ताकि वे विश्वशनीय लगे।
👉olx पे वे महंगे समान को कम कीमत में बेचने का विज्ञापन डालते है ,लोगो को फसाते है।
👉ठग खुद को सेना में होना बताकर , सेना के नियमो का हवाला देते है ,वे दावा करते है की उनका ट्रांसफर हो गया है ,इसलिए कम कीमत पर समान बेचना चाहते है।
👉फर्जी आर्मी का आई कार्ड्स ,कैंटीन कार्ड्स भेजते है आर्मी के डॉक्यूमेंट्स को देखकर लोग आसानी से उन पर विश्वास कर लेते है।
👉 डील करने के लिए जल्दबाजी में रहते है ,ट्रांसपोर्टेशन के नाम से एडवांस पेमेंट मांगते है।
👉जब पीड़ित व्यक्ति पैसे ट्रांसफर कर देता है तो ,ठग संपर्क करना बंद कर देते है ,
पीड़ित को तब समझ में आता है उनके साथ ठगी हो गई है।

ऐसे #अपराधो से बचने के लिए #क्या करें

👉किसी भी व्यक्ति पर ऑनलाइन डीलिंग करते समय विश्वास नही करना चाहिए ।
👉 विक्रेता से मिलकर ही समान को फिजिकली चेक करना चाहिए।
👉विक्रेता से मिलकर ही पेमेंट करने का प्रयास करें।
👉किसी भी प्रकार के मनी रिक्वेस्ट लिंक को क्लिक न करें।
👉अगर वेक्रेता कोई कुरियर स्लिप भेजता है,तो पहले उस स्लिप को वेरीफाई जरूर कर लें।

ठगी की घटना होने पर क्या करे

1930 पर काल करे ,www.cybercrime.gov.in लॉगिन करे ,नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें

सावधान रहें ,सुरक्षित रहे

🙏

रोहित मालेकर
निरीक्षक
थाना सिविल लाइन
रायपुर

You cannot copy content of this page