November 21, 2024

लोक कला महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद, एक करोड़ के निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण और भूमि पूजन भी

गुण्डरदेही। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्री एवं अचौद में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित “लोक कला महोत्सव” कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।

इस दौरान ग्राम पेण्ड्री में लगभग 1करोड़ 9 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गांव में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन, सराहनीय है। इस लोक महोत्सव में आए कलाकारों ने अपनी कला की छठा बिखेरेगी। इस तरह की परंपराओं को जीवित रखना जरूरी है। ताकि आज की युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को जानने व समझने का मौका मिले। वही ऐसे कार्यक्रम से लोगो का अपने धर्म और संस्कृति के लिए झुकाव बढ़ता है।

विधायक ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए कहा कि गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में किसानों को आर्थिक मजबूती देने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। कांग्रेस ने कभी झूठ और धर्म का सहारा नहीं लिया।
इस अवसर पर भोलाराम देशमुख पूर्व मंडी बोर्ड अध्यक्ष जिला बालोद, पुष्पेंद्र चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत बालोद, श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गुंडरदेही, श्रीमती ममता निजानंद चंद्राकर जनपद सदस्य, तरुण साहू , रामेश्वर चंद्राकर , सागर साहू , गोपी राम साहू , श्रीमती उत्तरा बसंत चंद्राकर सरपंच, माखनलाल ठाकुर , मनीष सार्वा , सोमू ठाकुर , राकेश साहू , कामता ठाकुर , गिरधारी साहू , देव कुमार साहू , टिकेंद्र कलिहारी , छन्नू साहू सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page