हायर सेकेंडरी स्कूल फागुनदाह और कनेरी में पुरूर पुलिस ने लगाई साइबर सुरक्षा की क्लास
बालोद/गुरुर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर पखवाड़ा के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल फागुनदाह और कनेरी में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा अपराधों के प्रति रोकथाम से संबंधित जागरूकता की क्लास लगाई गई। इस दौरान बच्चों को वर्तमान में हो रही साइबर की तरह-तरह की घटनाओं के बारे में जानकारी देकर उनसे आगाह किया गया बच्चों और शिक्षकों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया।
फागुनदाह स्कूल में मंच संचालन शिक्षक जितेंद्र शर्मा ने किया। तो वहीं विभिन्न अपराधों से संबंधित जानकारी पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य संजना यादव, प्रधान आरक्षक विश्वजीत साहू आदि ने दी। साइबर प्रहरी साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत बताया गया कि साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। फोनपे, गूगल पे, पेटीएम कैशबैक ऑफर आदि से संबंधित कोई भी कॉल या लिंक से भी सचेत किया गया।
इसी तरह व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन एप्स के माध्यम से लोन दिलाने, मातृत्व वंदना योजना, प्रसव के नाम पर ठगी, रिश्तेदार बन कर कॉल करना, क्रेडिट कार्ड, फ्रॉड , सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाना, जीवनसाथी, shaadi.com द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रेंडशिप कर शादी करने की बात कर पैसे आदि की डिमांड करके ठगी करना आदि कई तरह की अपराधों के बारे में बच्चों और शिक्षकों को बताया गया और उन्हें कहा गया कि इस बात की जानकारी अपने पालकों को भी जरूर दें। इस दौरान प्रमुख रूप से पुलिस प्रशासन से कमलेश रावटे आरक्षक किशोर साहू, छोटू सोनकर,मधुकुमार सिन्हा (प्राचार्य), जितेंद्र शर्मा (व्याख्याता), दिलीप साहू, सुरजगोपाल गंगबेर,गंगा प्रसाद बारले, टी आर पटेल, एम एस पैकरा, कौशल ठाकुर, एच एल ध्रुव, टीनू कमलवंशी,वाय के पटेल, एन के साहू, वाय के साहू आदि मौजूद रहे। आयोजन के दौरान लगभग 300 विद्यार्थियों को साइबर पखवाड़ा के तहत जागरूक किया गया।