November 21, 2024

जगन्नाथपुर में हुआ भव्य दशहरा का आयोजन, 30 फीट दशानन का आतिशबाजी के साथ हुआ दहन

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में शरद पूर्णिमा के दिन 17 अक्टूबर की रात को भव्य दशहरा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाजार चौक के पास लगभग 30 फ़ीट रावण के पुतले का दहन देर रात को हुआ। इसके पूर्व शाम 7 बजे से गांव में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें राम और रावण दल की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्रों की साथ डीजे की धुन पर भी लोगों ने जमकर डांस किया। तो वही पुतला दहन के पूर्व संक्षिप्त रामलीला अभिनय भी हुआ। भव्य आतिशबाजी के बीच पुतला दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। रात को महाराष्ट्र सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के ग्राम मुरमाड़ी के छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी ज्ञान के पूजा की प्रस्तुति भी हुई।

वहीं दशहरा में राम की भूमिका मनहरन साहू, लक्ष्मण -दुर्गेश नेताम,हनुमान -केशलाल साहू रावण- छगन देशमुख जनपद सदस्य, विभीषण -लल्ला देशमुख, मेघनाथ -युगल देशमुख
रावण सेना – कोमल देशमुख ने भूमिका निभाई। आयोजन में सरपंच अरुण साहू,ताराचंद साहू,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश देशमुख, एवन देशमुख, दीपक यादव, युवा शक्ति समिति से हेमशंकर देशमुख, गुनेश्वर लाल देशमुख,पोषकरण, गिरधर, प्रांजल, टुकेश ,नेम सिंह, पुरुषोत्तम, शुभम, धनराज, भेष देशमुख, हिमांशु, शिव, जितेंद्र, विमल, उमेश, टुकेश्वर,खिलेंद्र, नीलम, पुनेंद्र, पुष्पेंद्र, सहित समस्त ग्रामवासियों का योगदान रहा।

ये रहे अतिथि

आयोजन के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य छगनलाल देशमुख थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कुर्मी क्षेत्रीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर कुमार देशमुख, ग्राम पटेल अभ्यास साहू, होलकर देशमुख पहुंचे थे। वहीं आयोजन में विशेष सहयोगियों में उमराव साहू, इंदल साहू, सुभाष हरदेल, ढाल देशमुख, भागीराम साहू, शांतनु देशमुख, गोपाल साहू, ख़ेमन साहू पटवारी, शिवेंद्र देशमुख, हंसराज देशमुख, बुंदेश्वर साहू, सौरभ चंद्राकर मनोज निर्मलकर आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page