पटेली स्कूल में समर कैम्प का हो रहा संचालन

बालोद। वनांचल विकासखंड डौंडी के संकुल केंद्र पटेली अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक/माध्यमिक/हायरसेकंडरी विद्यालयों में राज्य शासन के आदेश के


परिपालन एवं प्रबंधन समिति व पालकों की सहमति से समर कैम्प लगाया जा रहा है।
संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू एवं संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य ने बताया समर कैम्प 20 मई से 31 मई 2024 तक प्रातः 7 से 9 बजे तक संचालित किया जा रहा है।
इस कैम्प का उद्देश्य बच्चो के रचनात्मक क्षेत्र का विकास करना है।
इस कार्य मे समस्त शिक्षको के साथ साथ स्थानीय स्तर के कलाकार व जानकार लोंगो को आमंत्रित किया जा रहा है।

प्रथम दिवस रंगोली बनाने की कला के बारे में बताया गया एवं बच्चो ने रुचि लेकर गतिविधि में शामिल हुए। इसी तरह विभिन्न विधा- चित्रकला/पेंटिंग,कविता पाठ/गायन,अभिनय-नृत्य कला(स्थानीय),सड़क सुरक्षा/यातायात के नियम ,पर्यावरण सरंक्षण/शाला सुरक्षा एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के उपयोग से होने वाले लाभ एवं हानि की जानकारी,खेल एवं योगाभ्यास
,मौलिक कहानी लेखन एवं वाचन,स्थानीय वाद्ययंत्रों से वादन अभ्यास से अभ्यास कराया जा रहा है। प्रथम दिवस के कैम्प सयुंक्त रूप से प्राथमिक शाला-पूर्व माध्य शाला पचेड़ा, इसी तरह प्राथमिक शाला पटेली, प्राथमिक शाला परसोदा एवं पूर्व माध्य शाला पटेली व हायरसेकंडरी स्कूल पटेली में लगाया गया। जिसमें बरसन लाल निषाद, यश्वनी सेन,सोमेश्वर कोर्राम,बसंत कुमार तारम,उषा कांगे,विद्या भुआर्य प्रतिमा साहू सुनीता शर्मा, सन्ध्या कुलदीप योगेश चंद्राकर, नकुल राम आलेंद्र, सुरेश कुमार, झुमुक लाल मसियारे ललित कुमार ठाकुर बीसे लाल साहू,सुनील कुमार रावटे, नुपेंद्र सपहा, सहित संकुल के समस्त शिक्षक व पटेली सरपँच राधा रावटे,पचेड़ा सरपंच हरेश्वरी कौडों
की उपस्थिति एवं बीईओ जे एस भारद्वाज ,बीआरसीसी एस एन शर्मा के मार्गदर्शन में यह कैम्प संचालित किया जा रहा है।