शा प्राथमिक व पूर्व मा शाला गोड़ेला में किया जा रहा समर कैंप का आयोजन

बालोद। छत्तीसगढ़ शासन व कलेक्टर जिला प्रशासन बालोद के आदेशानुसार 20 से 31 मई तक सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।


जिसके अंतर्गत शा प्राथमिक व पूर्व मा शाला गोडेला में समर कैंप का आयोजन 20 मई से शुरू हुआ जिसमें संस्था प्रमुख रमेश कुमार हिरवानी के द्वारा समर कैंप के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया व प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षिका के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ समर कैंप की शुरुआत की गई। उसके बाद मधुबनी पेंटिंग का इतिहास बताया गया व बच्चों को मधुबनी चित्रकारी सिखाया गया। बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। सनत देशमुख शिक्षक के द्वारा बच्चों को रंगों को भरने का तरीका बताया गया।

इस तरह से प्रतिदिन का शेड्यूल बनाकर बच्चों को समर कैंप का आनंद उठाने के लिए प्रेरित किया गया।