गायत्री प्रज्ञा पीठ डौंडीलोहारा में 8 सितंबर रविवार को जिला स्तरीय गोष्ठी का होगा आयोजन
बालोद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री प्रज्ञा पीठ डौंडीलोहारा में 8 सितंबर रविवार को दोपहर 12:00 से जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें आगामी 21 से 24 दिसंबर 2024 में होने वाले जिला स्तरीय 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ डौंडीलोहारा के समिति गठन एवं भव्य आयोजन पर चर्चा की जाएगी। विभिन्न स्कूलों में 19 अक्टूबर को सम्पन्न होने वाले भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024-25 की आयोजन पर वृहद प्रचार प्रसार तथा वृक्षारोपण एवं बाल संस्कार शाला के प्रारंभ एवं संगठनात्मक चर्चा की जाएगी। इस आयोजन में मुख्य रूप से विशाल सिंह अठनागर जिला समन्वयक गायत्री परिवार जिला बालोद, दशरथ कलिहारी सह समन्वयक गायत्री परिवार जिला बालोद, भोलाराम साहू ब्लॉक समन्वयक डौंडीलोहारा, लोचन साहू ब्लॉक समन्वयक बालोद,चन्द्रिका प्रसाद चंद्राकर ब्लॉक समन्वयक गुंडरदेही, नंदकिशोर पिस्दा ब्लॉक समन्वयक डौण्डी, धनसिंह गंजीर ब्लॉक समन्वयक गुरुर, दिलीप निर्मलकर युवा प्रकोष्ठ प्रभारी जिला बालोद, पीलू राम साहू युवा प्रभारी ब्लाक डौंडीलोहारा,तुलसी साहू महिला प्रकोष्ठ प्रभारी जिला बालोद, मिलन सिन्हा जिला प्रभारी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा,विशम्भर बघमरिया भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी ब्लाक डौंडीलोहारा एवं जिले के सभी प्रभारी गण एवं परिजन उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी विरेन्द्र कुमार साहू ने दी।