पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने छग सहित देश के कोने कोने से आयेंगे शिव भक्त, अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पर : विशाल खंडेलवाल

पाटन। अमलेश्वर में 27 मई से 2 जून तक श्री समर्पण शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथावाचन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे। आयोजन की तैयारी और कार्यक्रम में कार्य विभाजन को लेकर रविवार को कथा स्थल पर बैठक रखी गई। बैठक में अलग-अलग व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जिन्हें अलग-अलग विभाग बनाकर जिम्मेदारियों को बांटकर विभाग प्रमुखों को उनकी भूमिका के बारे में बताया गया। आयोजन समिति के प्रमुख विशाल खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल मोनू साहू ने बताया कि 2 साल का इंतजार अबखत्म होने वाला है। पहले कथा सांकरा मैदान में प्रस्तावित थी, लेकिन वहां पर विश्वविद्यालय का कार्य प्रगति पर है। जगह की कमी थी, शिवजी की इच्छा के अनुसार यह कार्यक्रम अमलेश्वर में तय हुआ। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि अमलेश्वर में कथा के लिए 55 एकड़ जगह तय की गई है, जहां 2 लाख वर्ग फीट में डोम शेड पंडाल लगाया जा रहा है। 10 एकड़ में भोजनालय की व्यवस्था की गई है। 30 एकड़ से अधिक जगह पार्किंग के लिए तय है। शिव भक्तों की सुविधा के लिए हर जगह पानी की सुविधा होगी। प्रतिदिन 30 से 40 हजार शिवभक्त रात्रि में विश्राम करेंगे।

भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए 200 जंबो कूलर लगाएंगे

कथा स्थल में गर्मी से बचने 200 जंबो कूलर, सीलिंग फैन, मिस्टिंग शॉवर भी लगाया जाएगा ताकि भक्तों को राहत मिल सके। इसके अलावा बताया गया कि आयोजन की तैयारी बीते कई महीने से चल रही है। वर्तमान में पंडाल निर्माण समेत अन्य व्यवस्थाओं में लोग सहयोग दे रहे। बैठक का संचालन बसंत अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिपं सदस्य हर्षा चंद्राकर, राकेश ठाकुर, तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश साहू, दुलारी साहू, मनवा कुर्मी समाज राज प्रधान युगल आडिल, महेंद्र वर्मा, लोकमनी चंद्राकर, कल्याण साहू, डोमन साहू सहित कई समाज प्रमुख उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page