A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

माहुद में चोरी हुए मोटर सायकल को किया बरामद ,,02 आरोपियों को भेजा जेल

दोनो आरोपियों को धारा 379, 411 भादवि के तहत गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बालोद। पुलिस अधीक्षक श्री सरजू राम भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम माहुद अ में हुए मोटर सायकल चोरी को गंभीरता से लेते हुए दो चोरों को पकडा गया ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी शेरसिंह निवासी ग्राम माहुद अ जो दिनांक 18.04.2024 को अपनी मोटर सायकल क. सीजी 07 एल.एफ. 8429 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस को अपने घर के आंगन में रखा था जो रात्रि करीबन 03:00 से 04:00 बजे के मध्य देखा तो प्रार्थी का मोटर सायकल नहीं था। आस-पास पता किया जो मोटर सायकल का कहीं पता नहीं चला। किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोटर सायकल को घर के आंगन के पास से चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध कं. 88/24 धारा 379 भादवि कामय कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी व चोरी गये मोटर सायकल का पता तलाश किया पता तलाश के दौरान जरिये मुखबीर से सुचना मिला है कि अर्जुन्दा शराब भट्ठी के पास एक व्यक्ति मो.सा. क. सीजी 07 एल.एफ. 8429 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस चला रहा है कि मुखबीर सूचना पर तस्दीक हेतु रवाना हुआ जो एक व्यक्ति मो.सा. क. सीजी 07 एल.एफ. 8429 हीरो होण्डा स्लेण्डर प्लस पर बैठा था जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम बलदेव मरकाम पिता अगिल लाल मरकाम जाति देवार उम्र 29 साल निवासी अर्जुन्दा का रहने वाला हूं जिसे पूछताछ करने पर बताया की मेरे रिश्तेदार संदीप कुमार दीवरा ने बताया की मेरे पास चोरी किया हुआ मोटर सायकल है जिसे मैं तुमको 5500 रूपये में तुमको दे दूंगा कहने पर मैंने संदीप कुमार दीवरा को मेरे पास मात्र 3000 रूपया बस है जिसे देकर उक्त मो.सा. को संदीप कुमार दीवरा पिता बिल्लु कुमार दीवरा जाति देवार उम्र 22 साल साकिन मार्री बंगला देवरी थाना देवरी जिला बालोद से खरीदा हूं बताने पर संदीप दीवरा निवासी देवरी बंगला को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने बताया की उक्त मो.सा. के. सीजी 07 एल.एफ. 8429 हीरो होण्डा स्लेण्डर प्लस को ग्राम माहूद अ से चोरी कर अपने रिश्तेदार अर्जुन्दा निवासी बलदेव मरकाम को बेचा हूं चलों चलकर बरामद करा देता हूं कहने पर उक्त मो.सा. क्रमांक सीजी 07 एल. एफ. 8429 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस को बलदेव मरकाम के कब्जे से बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी सदर का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से व प्रकरण में आरोपीयों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत का पाये जाने से गिरफ्तारी का कारण बताकर दिनांक क्रमशः, 13:30 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई मामला अजमानतीय किस्म का होने से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

                        उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी0 मनीष शेन्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0 535 विरेंद्र साहू, आर0 178 दमन वर्मा, आर0 429 भूपत दास मानिकपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You cannot copy content of this page