शादी और चुनाव में व्यस्त थे व्याख्याता, घर में हो गई 50000 की चोरी, पलारी की घटना
गुरुर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम पलारी में एक व्याख्याता योगेश कुमार जाटवर के घर करीब 50 हजार के नकदी और सामनों की चोरी हो गई। सनौद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनके घर चोरी हुई वे व्याख्याता शादी और चुनाव में व्यस्त थे। जिसके चलते उन्हें देर से घटना की जानकारी हुई और पारिवारिक सलाह के बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई है। योगेश का कहना है मैं ग्राम पलारी में रहता हूं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागतराई में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हूं। 21 अप्रैल 2024 के शाम 05 बजे को मैं अपने परिवार सहित भांजे की शादी में भिलाई गया था। 22 अप्रैल के सुबह 7 बजे अकेले घर आया था, उसके बाद शाम 4.30 बजे करीबन वापस शादी में भिलाई चला गया। जिसके पश्चात दिनांक 24 अप्रैल को रात करीबन 11.30 बजे शादी कार्यक्रम के बाद अकेले भिलाई से घर आया। घर आकर देखा तो घर के सामने लोहे के गेट में ताला लगा हुआ था, मैने ताला खोलकर देखा कि सामने का शटर 2 फिट ऊपर उठा हुआ है, शटर का ताला टूटा हुआ था, शटर उठाकर अंदर जाकर देखा तो दुकान का गेट, लोहे का ग्रील वाला गेट और अंदर का मेन गेट तीनों का ताला टूटा हुआ और खुला हुआ था। मुझे चोरी हो जाने का शंका होने पर अंदर आवाज दिया, अंदर से किसी का आवाज नहीं आया, फिर मैने फोन से परिचितों को बताया और घर के अंदर जाकर देखा तो किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर और दुकान के अंदर प्रवेश कर लाकर में रखे कुछ नगदी रकम जो शिक्षक ग्रुप एवं दुकान का था, सोने चांदी के जेवरात, डीवी आर सेट, डीटी एच बॉक्स , दुकान में रखे सामान क्रीम, फेसवाश, सेंट, पावर चार्जर, ईयर फोन, केबल, साडी, चाकलेट पैकेट, एयर बेग कीमती करीबन 50,000 रू0 को चोरी कर ले गया है। चोरी की घटना दिनांक 23 अप्रैल को सुबह करीबन 10 बजे से रात करीबन 11.30 बजे के मध्य का है, क्योकि दिनांक 23 अप्रैल को सुबह 10.00 बजे तक सीसीटीव्ही कैमरा मोबाईल से देखा था, तब तक घटना नहीं हुई थी। चोरी हुए सामान की जानकारी शादी ब्याह एवं चुनाव में व्यस्त होने से उपलब्ध नहीं हो पाई है। परिजनों से सलाह मशविरा कर थाने में रिपोर्ट लिखवाया हूं।