एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से शुरू
बालोद।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जिले के अनुसूचित जन जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 6वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 18 मार्च से 18 अपै्रल 2024 तक निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने बताया कि आनलाइन भरे गए फाॅर्म में त्रुटि सुधार 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन एवं प्रवेश पत्र हेतु वेबसाइट एकलव्य डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा की तिथि 18 मई 2024 निर्धारित की गई है।