परसदा के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में हुआ न्योता भोज का आयोजन

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम परसदा (जगन्नाथपुर) में प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गांव के रोम लाल साहू के द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों को भोजन के साथ खीर पूड़ी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि घुराऊ राम साहू, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक एचएस साहू, अजय यादव, बिसनाथ सलामे ,श्री यमले, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गिरीश हरमुख, सुश्री योगिता ठाकुर आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page