पिता की स्मृति में बेटे बेनू राम साहू ने घोटिया चौक में की ठंडे पानी की व्यवस्था
बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम नर्रा के रहने वाले बेनू राम साहू जो रेलवे में पदस्थ हैं, ने अपने पिता की स्मृति में घोटिया चौक झलमला, बालोद में लोगों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था की है।
उन्होंने यहां पर फ्रीजर वाटर कूलर का इंतजाम किया है। अब राहगीरों को तपती गर्मी में ठंडा पानी नसीब होगा। बता दे की घोटिया चौक काफी व्यस्ततम मार्ग है यहां से 20- 25 गांव के सैकड़ों ग्रामीण प्रतिदिन गुजरते हैं और हर साल गर्मी में लोगों को इस मार्ग पर पानी के लिए भटकना पड़ता था। जिसे देखते हुए समाज सेवक बेनू राम साहू ने ये तय किया कि अपने पिता स्वर्गीय श्री मंगतू राम साहू की स्मृति में यहां पर पानी का इंतजाम करेंगे । और इस पहल को उन्होंने साकार किया। घोठिया चौक मे मां परमेश्वरी ट्रैक्टर शो रूम के सामने नेशनल हाईवे से लगे हुए ठंडा पानी की व्यव्स्था किया गया । बता दे इसके पहले समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहने वाले बेनू राम साहू अलग-अलग कार्यों के चलते सम्मानित भी हो चुके हैं। मानव सेवा ही माधव सेवा हैं। उपरोक्त उक्ति को चरितार्थ करते हुए गंगा मैया मंदिर शेड निर्माण एवम् वॉटर कुलर की बात हो, वृध्दाश्रम बालोद मे बेडशीट प्रदान करना, भिलाई चरोदा क्षेत्र में प्याऊ घर संचालित करना, एम्स हॉस्पिटल रायपुर के निशुल्क भोजन सेवा मे सहयोग जैसे कई अनेक प्रकार के जनहितकारी कार्यों के साथ साहू समाज में भी उन्होंने आर्थिक योगदान दिया है। जिसके लिए समाज उनकी सराहना करता है। सार्वजनिक उपयोग हेतु वॉटर कुलर लगने से आसपास के मजदूर, बस यात्रियों को काफी सुविधा हो गई है। इस अवसर पर सोहन लाल टावरी, प्रबंधक गंगा मईया मंदिर ट्रस्ट, हेमंत कुमार साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज एवम् आस पास के लोग उपस्थित रहे।