सिकोसा में शिव महापुराण सुनने पहुंचे विधायक

बालोद। ग्राम सिकोसा में ओम प्रकाश चंद्रोल द्वारा पुत्र स्व. लुकेश चंद्रोल के वार्षिक श्राद्ध के उपलक्ष में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर भगवान शिव जी का पूजा अर्चना कर श्री शिव महापुराण कथा का रसपान किया। विधायक ने कहा कि शिव महापुराण की कथा में साक्षात शिव और पार्वती स्वयं यजमान बनकर कथा को श्रवण करने आते हैं।श्रावण और पुरुषोत्तम मास हरिहर मिलन का माह है इसमें हरिहर की कथा सुनने से जीवन धन्य हो जाता हैै। उन्होंने कहा मनुष्य जीवन में व्यक्ति को दान पुन करते रहना चाहिए ।

You cannot copy content of this page