कलम से क्रांति का अनूठा अभियान: युवाओं को देते हैं निशुल्क शिक्षा, देश सेवा के लिए भी कर रहे तैयार, कई युवा पा चुके बेहतर मुकाम
2 साल से जारी है पहल
बालोद। बालोद जिले में कलम से क्रांति नाम से युवाओं की अनूठी पहल चल रही है।
मेरी इच्छा सबको शिक्षा का नारा देकर युवाओं में शिक्षा की अलख जगाने का काम यहां के युवा कर रहे हैं। 2 साल से उनकी यह पहल जारी है। इस संस्थान का उद्देश्य युवाओं को बेहतर मुकाम दिलाना है और अपने इस प्रयास में सफलता भी मिली है। कई युवा देश सेवा के क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों में पदस्थ हैं और कई बेहतर मुकाम पा चुके हैं। 2 साल पहले पुलिस और सेवा में भर्ती के उद्देश्य से खोले गए कलम से क्रांति कोचिंग संस्था बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। हाल ही में केंद्र सरकार के अग्नि वीर योजना में 22 और इससे पहले 14 अग्नि वीर चयनित हो चुके हैं ।इसके अलावा कलम से क्रांति के मार्गदर्शन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से पढ़ाई करते हुए लगभग 50 से ज्यादा युवाओं का चयन हो चुका है। जो अपने आप में बड़ी बात है।
ये पा चुके मुकाम
सुमन धनकर न्यायालय दुर्ग में, युवरानी देवांगन हॉस्टल वार्डन, रवीना साहू निपानी से सीआईएसएफ रामपुर, ओम प्रकाश साहू करहीभदर, शुभम सार्वा, मुनील साहू चिराईगोड़ी, मुकेश साहू,इंडियन नेवी में चयनित हुए हैं। इसी तरह आर्मी में पुष्पेंद्र नेताम अंगारी, रोशन कुमार अमोरा, लक्ष्मी यादव गुरुर, प्रताप ठाकुर गुरुर, पीयूष कुमार गुरुर ,व्यास पटेल सोरर, गोपीचंद साहू गुरुर, विक्रम साहू गुरुर, विक्रांत नायक करहीभदर आदि चयनित हुए हैं।
इनका है विशेष योगदान
शिक्षक चंद्रकांत साहू और खिलेश्वर साहू इन युवाओं को मार्गदर्शन करते हैं। इसके पहले भी कई युवा अलग-अलग क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ चुके हैं और देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। वर्तमान में करहीभदर, कन्नेवाडा के मैदान में युवाओं की ट्रेनिंग चल रही है। युवाओं का करियर बनाने शिक्षक चंद्रकांत साहू संस्था संचालक, शिक्षक खिलेश्वर साहू, शिक्षक – प्रणव पटेल,मार्गदर्शक – डिगेंद्र ठाकुर की टीम काम कर रही। प्रणव कुमार पटेल द्वारा छत्तीसगढ़ जीएस पढ़ाया जाता है। आर्मी ट्रेनर डोमेन्द्र यादव भी इस मुहिम में अहम योगदान दे रहे हैं।