महतारी वंदन योजना का उत्साह: बालोद जिले की 02 लाख 52 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में 10 मार्च को आयेगा पैसा
जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व नगरीय निकायों
में महतारी वंदन सम्मेलन का होगा आयोजन
बालोद।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल माध्यम से जुड़कर संबोधित करेंगे तथा हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के साथ ही बालोद जिले के 02 लाख 52 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये तथा सालाना 12 हजार रूपये आएंगे।
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले में महतारी जतन योजना के कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 10 मार्च को जिला मुख्यालय बालोद के स्व.जालम सिंह पटेल मांगलिक भवन (टाउन हाॅल) बालोद में आयोजित होगा। इसके साथ ही सामुदायिक भवन नगर पंचायत गुण्डरदेही, जनपद सभाागार डौण्डी, संसाधन केन्द्र जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा, साहू सदन गुरूर, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के सभाकक्ष, नगर पंचायत अर्जुन्दा के सभाकक्ष और नगर पंचायत चिखलाकसा में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे प्रदेश में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।
योजना से अपने सपनों को देंगी नई उड़ान
राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने संचालित की जा रही महतारी वंदन योजना को लेकर बालोद जिले की महिलाओं अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है। महतारी वंदन योजना के तहत मिलनी वाली राशि से वे अपने सपनों को नई उड़ान देने में लगी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए तथा सालाना 12 हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
बालोद की रूपा बाई ने बताया कि वह महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन की थी, जिसमें उसका नाम पात्र सूची में आया है। उनके पति रोजी-मजदूरी कर घर चलाते हैं, उनकी एक बिटिया है, जिसकी तबियत ठीक नहीं रहती है, उसके देखभाल के लिए घर पर ही रहती हूॅ। महतारी वंदन योजना के तहत उसे 01 हजार मिलेगा, तो उसे पैसे का उपयोग मैं अपनी बिटिया के स्वास्थ्य व ईलाज के लिए करूंगी। सरकार हम जैसे लोगों के लिए यह योजना संचालित कर बहुत अच्छा काम कर रही है। बालोद के आमापारा निवासी वृद्ध महिला फुलबती सोनी और टिकरापारा निवासी वृद्ध महिला बुधियारिन बाई ने बताया कि महतारी वंदन योजना का लाभ उन्हें भी मिलने वाला है, योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग वे अपने स्वास्थ्य व दवाई पर करेंगी। बुढ़ापे के दिनों में यह राशि उनके लिए बहुत बड़ा उपहार, जो कि उन्हें हर माह प्राप्त होगा। इससे उनके आगे का जीवन बेहतर होगा। बालोद के वार्ड क्र.12 की निवासी केजई बाई ने बताया कि वह लगभग 65 वर्ष की है, उसे परित्यक्ता पेंशन मिलता है। उसके परिवार का कोई नहीं है जो उसकी बेहतर देखभाल कर सके। उसे स्वास्थ्यगत समस्याओं से दैनिक जीवन में काफी सारी समस्याएं आ रही है। ऐसे कठिन समय में जब उसे पता चला कि महतारी वंदन योजना का लाभ उसे मिलेगा, तो उसकी आंखों में खुशी की आंसु आ गए। केजई बाई ने बताया कि इस राशि से वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकेगी। उसने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस योजना के संचालन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए, इसी तरह जनता के हित में कार्य करने के लिए आर्शीवाद प्रदान किया।