पूर्व माध्यमिक शाला कुआगोंदी राष्ट्रीय विज्ञान नाटिका एवं राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
बालोद। पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2023-24
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुआगोंदी राष्ट्रीय विज्ञान नाटिका एवं राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ ।
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सहयोग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के सौजन्य से राष्ट्रीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला , राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार , राष्ट्रीय विज्ञान नाटिका व राष्ट्रीय विज्ञान प्रश्न मंच की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में हुआ । प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान समिति के अध्यक्ष बी. एन. योगी , डीपीसी डी. पी. कोसरे एपीसी लेखराम साहू की उपस्थिति में हुआ । आयोजन में पांचो विकासखंड डोंडी, डोंडी लोहारा , गुंडरदेही , गुरुर एवं बालोद विकासखंड के चयनित छात्र छात्राओं ने मॉडल प्रदर्शन विज्ञान सेमिनार प्रश्न मंच एवं विज्ञान नाटिका में भाग लिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुआगोंदी से मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती शिल्पी राय के निर्देशन में कु. भूमिका मरकाम ने प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण में “घातांको के नियम” के लिए तथा विज्ञान नाटिका में “एकल प्रयोग प्लास्टिक निषेध” पर कु. डॉली चंद्राकर ,वृषभ कुमार ,आशीष कुमार , कु.प्रियंका ,कु.भूमिका, कु. डाली चूरेंद्र , मनीष कुमार एवं कु. युक्ति ने अपनी प्रस्तुति दी एवं जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित भी हुए । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुआंगोंदी के बच्चे इन विधाओं में बालोद जिला का प्रतिनिधित्व जोन स्तर पर करेंगे। शाला एवं संकुल के प्राचार्य,समस्त व्याख्याताओ ,शिक्षकों एवं ग्राम वासियों ने चयनित विद्यार्थियों एवं प्रभारी शिक्षिका को बधाई दी।