November 21, 2024

पुलिस अधीक्षक एस आर भगत का भरदा कला हुआ आगमन, बोले: सामाजिक बुराइयों से लड़ने जनता का समर्थन जरूरी

बालोद। ग्राम भरदाकला में जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक एस आर भगत का शनिवार को आगमन हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन में सरपंच लक्ष्मी मेरिहा,

पूर्व जनपद एवं सरपंच क्रांति भूषण साहू, पूर्व सरपंच गोकरण मेरिहा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक बुराई जुआ, सट्टा, शराब जैसे गतिविधियों के रोकथाम के लिए पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है। कर्मचारी अधिकारी तो आते जाते रहते है।

लेकिन ग्रामवासियो को स्थाई रूप से रहना होता है। जिसके चलते ग्रामवासियो का भी दायित्व होता है कि हमारे गांव का स्वरूप कैसा हो? यदि गांव अच्छा रहेगा तो आने वाली पीढ़ी भी अच्छी होगी। इस अवसर पर बीरेंद्र बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर यादव, भारत साहू जीवन चंदेल, गाजी राम साहू, पोषण लाल साहू, महेश यादव, मेघलता साहू, सुशीला बोरकर, रावटे पटवारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page