डौंडीलोहारा युवाओं ने पुलवामा में हुए शहीद जवानों को दी अश्रु श्रद्धांजलि, अटल चौक काली मंदिर के समीप 2 मिनट की मौन दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
बालोद। 14 फरवरी 2019 को हमारे 40 जवान (सीआर.पी.एफ.) के पुलवामा में शहीद हुए थे उन्हीं की याद में आज अटल चौक काली मंदिर के समीप 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि का आयोजन राष्ट्रगान समिति डौंडी लोहारा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम भंसाली पूर्व नगर अध्यक्ष डौंडी लोहारा, जसराज शर्मा भाजपा नेता, प्यारेलाल निषाद युवा भाजपा कार्यकर्ता, झुमुक कोसमा पार्षद, धर्मेंद्र निषाद नगर प्रभारी, भाजपा, भगवानी निषाद, मोहन निषाद (पूर्व उपाध्यक्ष) ललित साहू, राजाराम निषाद, धीरज जैन , विनोद यादव, सुरेश देवांगन, पलाश गुप्ता,मोती निषाद ,रजत निर्मलकर, डॉक्टर कृष्णा पटेल, धन्नु यादव ,सोनी जी आदि उपस्थित थे ।
प्रेम भंसाली ने इस अवसर पर कहा कि- हमारे जवानों ने जो कुर्बानी दी है, वह व्यर्थ नहीं जाएगा, इस घटना के बाद हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि मैं 12 दिनों के अंदर ऐसे कृत्य कार्य करने वालों को सबक सिखाऊंगा और ठीक 26 फरवरी 2019 को भारतीय जवानों द्वारा इस आतंकी किले में एयर स्ट्राइक कर जैश-ए -मोहम्मद के सभी आतंकियों व उनके किले को ढहा दिया गया था ।प्यारेलाल निषाद ने कहा कि- पुलवामा के कृत्य कार्यों का मैं घोर निंदा करता हूं कि ऐसे लोग कभी सपने में भी सुखी नहीं हो सकते। जशराज शर्मा ने कहा कि- यह एक निंदनीय घटना है, लेकिन हमारे वीर सपूतों ने हमारे लिए जो कुर्बानी दी है, उसे हमेशा याद किया जाएगा और उनके इस बलिदान के लिए मैं दिल से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। कार्यक्रम का सफल संचालन व संपादन डॉक्टर बी .एल .साहसी ने किया और उन्होंने संचालन के दौरान कहा कि 14 फरवरी 2019 का दिन हम सबके लिए एक काला दिन था क्योंकि इस दिन हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। जिनको मैं दिल से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं । आभार प्रदर्शन भगवानी निषाद ने किया तत्पश्चात सभा समापन की घोषणा की गई।