November 22, 2024

मातृपितृ पूजन एवं बसंत पंचमी पर शाला प्रबंधन समिति , ग्राम विकास समिति ग्राम सिरपुर में हुआ आयोजन

बालोद। 14 फरवरी बसंत पंचमी. मातृपितृ पूजन पर शाला प्रबंधन समिति. ग्राम विकास समिति ग्राम सिरपुर संकुल खेरथा बाजार में ग्रामीणों. ग्राम युवा वाहिनी के सहयोग से बालभोज व भोजन भंडारा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत आसरा के सरपंच श्री रोहित रात्रे. अध्यक्षता श्री राजेन्द्र अमादिया. विशेष अतिथि श्री हंस राम इंदोरिया. धनुष ठाकुर. शिवराम यादव. रामदास मानिकपुरी. कार्यक्रम का प्रारंभ माँ शारदे के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर किया गया सभी अतिथियों का उदबोधन. विधार्थियो को आशीष वचन दिया गया . उदबोधन पश्चात शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिरपुर के विधार्थियो के द्वारा अपने अपने माता पिता की आरती कर आशीर्वाद लिया. शासकीय प्राथमिक. माध्यमिक विद्यालय आसरा व शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिरपुर के विधार्थियो के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं ग्रामीणों के द्वारा विशाल भोजन भंडारा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मो. आरिफ़ सिद्धीकी सहायक शिक्षक. रिपूसुदन साकार. प्रीति भुआर्य.लखन साहू. परमानन्द देवांगन प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक विद्यालय आतरगांव. राजेन्द्र मोहन माला प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय आसरा. शिक्षक खेमन साहू. देवांगन सर. कमा रिया जी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक विद्यालय आसरा. दिनेश लोन्हारे संकुल समन्वयक संकुल खेरथा बाजार शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री बसंत सोनकर.अजय सोनकर सदस्य गोपी ठाकुर. राकेश यादव. दिर्योधन.पवन वैष्णव एवं समस्त ग्रामीणों का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा आभार व्यक्त जितेन्द्र कुमार धरमगुड़ी प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिरपुर संकुल खेरथा बाजार के द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page