राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा ग्राम रेंगाकठेरा (बखत) में संस्था के प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर सरंक्षण एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि एवं प्रो. करुणा रावटे के निर्देशन में सात दिवसीय विशेष शिविर नशा मुक्त समाज के लिये युवा विषय पर आयोजित किया गया है। शिविर के छठवे दिन के बौध्दिक परिचर्चा सत्र में राजनांदगांव जिला के जिलाधीश आदरणीय संजय अग्रवाल सर सम्मिलित हुए। उन्होंहे स्कूली छात्र/छात्राओं के साथ साथ ग्राम वासी और शिविर में उपस्थित समस्त स्वयंसेवियों को नशा के खिलाफ जागरूक किया। जिलाधीश राजनांदगांव द्वारा ग्राम के युवाओं को कहा कि स्वच्छ पर्यावरण से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। भारत को नशा मुक्त बनाने के लिये युवाओं को आगे आना होगा। इनकी भागेदारी से ही एक सभ्य समाज की संरचना होगी।
हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह अपने पड़ोस में नशे को पैर नही जमाने देगा तथा हर युवा यह ठान ले कि वह युवाओं को नशे का आदी नही होने देगा तो, समाज को नशा मुक्त करने में सफलता अवश्य मिलेगी। अन्त में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बौद्धिक परिचर्चा में भूतपूर्व कर्यक्रम अधिकारी प्रो.संजय देवांगन व प्रो. नूतन देवांगन सर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवक विनोद टेम्बुकर शिविर नायक लोकेश्वर, शिविर नायिका पूजा के साथ 55 स्वयंसेविका ,50 स्वयंसेवक तथा स्कूल के समस्त छात्र छात्राये उपस्तिथ रहे।