November 21, 2024

आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास-आश्रमों में बच्चों को दिया जा रहा है आवासीय एवं शैक्षणिक सुविधाएं दैनिक उपयोग की सामग्रियों का भी किया जा रहा है वितरण

बालोद।
जिले में आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत 87 छात्रावास-आश्रम संचालित है।

जिसमें बच्चों को आवासीय एवं शैक्षणिक सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि छात्रावास-आश्रमों में कुल 3120 बच्चे निवासरत हैं।

जिन्हें आवासीय एवं मेस सुविधा के साथ ही काॅपी, किताब, पेन, पेन्सिल, स्कूल बैग, पी.टी.शू, ब्लेक शू, मोजा, स्वेटर, चप्पल, अंडर गारमेंट, तेल, साबुन, वाशिंग पाउडर, टूथपेस्ट आदि दैनिक उपयोग की सामग्रियों की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिसकी समीक्षा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद द्वारा की जाती है।

You cannot copy content of this page