November 21, 2024

दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 26 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण में भ्रष्टाचार का लगाया पार्षद ने आरोप, कलेक्टर से शिकायत

बालोद। दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 26 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल (SAGES) में निर्माण / मरम्मत / जीर्णोद्वार हेतु द्वारा जारी 1 करोड़ 37 लाख की राशि का पूर्णरूप से बंदरबांट हुआ है और मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति का कार्य किया गया है ।

ये आरोप स्वयं वहां की पार्षद टी ज्योति ने लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर इंद्रजीत चंद्र्वाल से भेंट कर शिकायत की। उन्होंने कहा विद्यालय की समस्याएं जस की तस हैं।शौचालय की समस्या आज भी बनी हुई है। जलापूर्ति हेतु बोर खनन करवाने के निवेदन के बावजूद आज भी मेरे पार्षद निधि से करवाये गए बोर से जलापूर्ति संचालित की जा रही है , जिससे मेरे वार्डवासियों को परेशानी होती है। विद्यालय प्रांगण बस्ती क्षेत्र से घिरा हुआ है , जिस वजह से टूटे और क्षतिग्रस्त बाउंडरी वॉल होने के कारण असामाजिक तत्व अड्डा बना कर रखते हैं , इसकी ऊंचाई बढ़ाने की लगातार मांग के बाद भी , जबकि शासन द्वारा राशि जारी की गई है , परन्तु कार्य नहीं करवाया गया । इस पूरे बंदरबांट में पी.डब्लू.डी के ठेकेदार , एस.डी.ओ एवम इंजीनियर की संलिप्तता है । यहां तक वार्ड पार्षद होने के नाते विद्यालय अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है , पर बार बार शिकायत के बाद भी इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । कलेक्टर से उन्होंने मांग किया कि बच्चों के हित को मद्देनजर रख , इस मामले को स्वयम संज्ञान में ले कर , भ्रष्टाचार की जांच करवाएं और मूलभूत निर्माण तथा विद्यालय जीर्णोद्वार का कार्य पूर्ण करवाया जाए ।यही बच्चों के भविष्य के लिए न्यायसंगत होगा ।

You cannot copy content of this page