November 22, 2024

डौंडीलोहारा में धूमधाम से मनाई गणतंत्र दिवस

डौंडीलोहारा-प्रति वर्ष की भांति पुराना बस स्टैंड ,अटल चौक, काली मंदिर के समीप डौंडी लोहारा में राष्ट्रगान समिति की ओर से इस वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके मुख्य अतिथि मदन ठाकुर (जमीनी कार्यकर्ता) थे। इस अवसर पर राष्ट्रगान समिति के समस्त सदस्यगण तथा नगर के गणमाण्य गण उपस्थित थे जिनमें सर्वप्रथम प्यारेलाल निषाद ,भगवानी निषाद, धर्मेंद्र निषाद, देवेंद्र जायसवाल जिला महामंत्री भाजपा ,प्रेम भंसाली पूर्व नगर अध्यक्ष, दिलीप बाफना, जसराज शर्मा, महेंद्र जायसवाल, प्रभात दोषी ,सुरेश देवांगन, मुकेश शर्मा, धन्नू यादव ,मोति निषाद, दीप, भरत सिन्हा, बलदाऊ, मोहन निषाद पूर्व उपाध्यक्ष,सुरेश देवांगन, संदीप भंसाली आदि। बहुतायत पैमाने पर लोग उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्यारे लाल निषाद ने कहा कि- वीर सपूतों द्वारा भारत को स्वतंत्रता दिलाने में जो कुर्बानी दी गई उसे भुलाया नहीं जा सकता। प्रेम भंसाली ने कहा कि- हमारा देश लगभग 200 वर्षों तक गुलामी की जंजीरों में जकड़ा रहा, उसे स्वतंत्र कराने में हमारे देश के वीर सपूतों का महत्वपूर्ण हाथ रहा है। जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलायी, जिसके कारण ही आज हम स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे हैं ।कार्यक्रम का संचालन प्यारेलाल निषाद ने किया। मुख्य अतिथि की आसंदी पर बोलते हुए मदन ठाकुर ने कहा कि – ये मेरा सौभाग्य है कि राष्ट्रगान समिति द्वारा मुझ जैसे व्यक्ति से ध्वजारोहण कराया जिसके कारण मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आगे उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्रगान का संचालन डॉक्टर साहसी करते थे अगर वे यहां पर होते तो माहौल ही कुछ अलग होता। इसके मुख्य आयोजन करता थे जिनमें- प्यारेलाल निषाद नरेंद्र लुंकड़ ,आकाश स्वीटस , भगवानी निषाद, धर्मेंद्र निषाद ,मोहन निषाद पूर्व उपाध्यक्ष ,सुरेश देवांगन ,मोंटू पान पैलेस डौंडी लोहारा आदि। इसकी जानकारी डॉक्टर बी .एल. साहसी ने दिया।

You cannot copy content of this page