डौंडीलोहारा। महिला एवं बाल विकास विभाग बालोद के तत्वाधान में एकीकृत बाल विकास विभाग डौन्डी लोहारा द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बड़गाँव में राष्ट्रीय बालिका दिवस का शानदार आयोजन हुआ।
परियोजना स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस चिल्हाटीकला सेक्टर के द्वारा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बड़गांव में आयोजन हुआ।
यह आयोजन श्री विपिन जैन जिला कार्यालय अधिकारी के निर्देशन में एवं सी पी शर्मा सीडीपीओ प्रभारी डौन्डी लोहार के मार्गदर्शन में किया गया था।
सेक्टर पर्यवेक्षक चिल्हटिकला ज्योति त्रिपाठी द्वारा आयोजन कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महावारी सुरक्षा, कन्या भ्रूण हत्या,बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, वादविवाद,प्रश्न उत्तरीय, नृत्य आदि विविध कार्यक्रम हुआ साथ मे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे जय मां कर्मा स्व सहायता समूह चिल्हाटीकला रतिका धलेंद्र,अमरित कोठारी , नवदुर्गा स्व सहायता समूह बिहान समूह केरीजुगेरा पूनम धनगुन,नीता मेश्राम, नव जागृति समिति और सहायता समूह कामकापार सियाबती, श्यामा बाई
मितानिन कचरा बाई गोस्वामी
स्वच्छता ग्राही सोनबती मंडावी , राम बाई साहू का साल एवं श्री फल से सम्मान किया गया। साथ ही शाला के मेधावी छात्राओं
में सोनाली,विद्या,मेनका,हर्षा,मोनिका,योगिता,पूर्वी,टिकेश्वरी,डिम्पल,कौशल्या, टिकेश्वरी ,रितिका,भेषकुमारी,
गितेश्वरी, भावना, हर्षिता, योगिता
को प्रशस्तिपत्र एवं उपहार दे कर सम्मानित किया गया। रंगोली में कन्या भ्रूण हत्या में प्रथम, द्वितीय तृतीय वंदना ,खुशबू ,लेखनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में भूमिका प्रथम,वादविवाद में कन्या भ्रूण हत्या में जमुना और सुकृति, मासिक चक्र भ्रांति में कोशल्या और भावना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में सोनाली और पूनम और लीना , प्रीति प्रथम द्वितीय रहे सभी विजेताओं को उपहार एवं प्रमाणपत्र दिया गया। प्रश्नुत्तरीय में सही जवाब देने वालो को भी उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। पर्यवेक्षक में कांति कुंजाम,गायत्री, द्रोनेश,मालती नेताम की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाला परिवार बड़गाँव का सहयोग रहा। संस्था के प्राचार्य जे के उइके,एच चोरक, सुशीला धुवे, खिलेश्वरी तिवारी, भेनुमती,कादंबिनी यादव,केवल सिंह नुरूटी सहित शाला परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित थे। बड़गाँव पंचायत की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सरोजनी,देवकुमारी,तामेश्वरी, जागेश्वरी खेमेश्वरी , संगीता कुमारी आदि के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
हस्ताक्षर अभियान के साथ शपथ दिला कर कार्यक्रम का समापन हुआ।