सुआ, करमा, राउत नाचा, देश भक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ मना सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र दिवस, बच्चों ने किया आकर्षक नृत्य
बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ध्वज को सम्मान हमारे अतिथियों के कर कमलों से किया गया।
जिसमें संस्था प्रमुख ताराचंद साहू, एस सी हरदेल,खिलानंद गिलहरा ,कोमीन साहू ,अभ्यास साहू मौजूद रहे। इस अवसर पर सुबह से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सुआ, करमा, राउत नाचा, देश भक्ति गीत की प्रस्तुति सराहनी रही।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में कमलेश्वरी चुरेन्द्र ,राजेंद्र जेठमल सरपंच अरुणसाहू , धनसाय भंडारी , दानीराम देशमुख, कौशल साहू, नारायण साहू, खोरबाहरा राम साहू, तोखन साहू, हूकुम साहू मौजूद थे। सुबह स्कूल में ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी के रूप में गांव में विभिन्न जगहों पर बच्चे पहुंचे। आयोजन में शिशु मंदिर के आचार्य रेखलाल देशमुख, धनंजय साहू, खेमीन साहू, रीना देशलहरे , चैन कुमारी नेताम, माधुरी यादव, भावना सुनहरे, त्रिवेणी दुबे, लक्ष्मी साहू आदि का योगदान रहा। अंत में मोक्षिता देशमुख के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रामा देशमुख के द्वारा विद्यालय में खीर पुरी की व्यवस्था भी किया गया था।