छत्तीसगढ़ महार/ महरा समाज (कोसरिया-शाखा) का जिला स्तरीय सम्मेलन 28 जनवरी को सिवनी में
बालोद। छत्तीसगढ़ महार/ महरा समाज (कोसरिया-शाखा) का जिला स्तरीय सम्मेलन 28 जनवरी को सिवनी सामाजिक भवन में होगा। 28 जनवरी रविवार को एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रवीण्ता सूची वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ समाज सेवी का सम्मान किया जाएगा। समाज के लोगों से इस सामाजिक कार्यक्रम, सामाजिक गतिविधि समाज की एकता, अखण्डता, उत्थान एवं सतत् विकास के लिए उपस्थिति प्रदान कर समाज के सम्पूर्ण कार्यक्रम में सहयोगी बनने की अपील की गई है ।
कार्यक्रम के ये होंगे अतिथिगण
मुख्य अतिथि – श्री एस. आर. शैलेन्द्र (प्रांताध्यक्ष छ.ग. महार/ महरा समाज) होंगे। अध्यक्षता – श्री आई. आर. बघमरिया (जिलाध्यक्ष महार/ महरा समाज जिला बालोद) करेंगे।
विशेष अतिथि-श्री हरिओम अमांदिया (उपाध्यक्ष छ.ग. महार/ महरा समाज), श्रीमती तुलसी डोंगरे (महिला उपाध्यक्ष छ.ग. महार / महरा समाज),श्री भक्ता राम मण्डावी (सचिव छ.ग. महार/ महरा समाज), श्री सलवन्त धाकड़ (सहसचिव छ.ग. महार/ महरा समाज), श्री शिवचरण डोंगरे (जिलाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी-महार/ महरा समाज जिला राजनांदगांव),श्री पिन्टू आरदे (जिलाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी-महार/ महरा समाज जिला कांकेर),श्री भंवर सिंह कौशल (जिलाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी-महार/ महरा समाज जिला बस्तर),श्री बलवंत कौशल (जिलाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी-महार/ महरा समाज जिला दन्तेवाड़ा) श्री नारद कौशल (जिलाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी-महार/ महरा समाज जिला रायपुर), श्रीमती मधुमाला कौशल (जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं समस्त पदाधिकारी-महार/ महरा समाज जिला बालोद),श्री जीवन कोटेन्द्र (जिलाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं समस्त पदाधिकारी- महार/ महरा समाज जिला बालोद),श्री अजीत कौशल (अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी धमधा परिक्षेत्र) होंगे।
कार्यक्रम इस तरह होगा
सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक भगवान नारायण देव की पूजा अर्चना, सुबह -10:30 से 01:00 बजे तक अतिथियो का समाज के पदाधिकारियो / सदस्यो द्वारा पुष्पहार मंगलतिलक एवं उदबोधन,दोप. 01 बजे से 02 बजे तक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान और दोप. 02 बजे से 03 बजे तक वरिष्ठ समाज सेविओं का सम्मान,दोप. 03 से 04 बजे तक युवक युवती परिचय सम्मेलन, दोप. 04 बजे से 05 बजे तक सामाजिक बंधुओं का उद्बोधन एवं सामाजिक प्रकरणों का निराकरण होगा। शाम 05 बजे आभार एवं सभा समापन की घोषणा होगी। उक्त जानकारी समाज के जिला सलाहकार तामेश्वर प्रसाद कौशल ने दी।