November 21, 2024

ग्राम भेंडी में श्री राम प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन

बालोद। हिंदुओं का आन बान शान और आस्था का प्रतीक रहे अयोध्या में रामलला का प्राणप्रतिष्ठा से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं और गांव गांव राम की भक्ति में डूब गया है।


समीपस्थ ग्राम भेंड़ी में भी अवधूत सेवा समिति, बजरंग दल , शीतला सेवा समिति और ग्रामवासियों के सहयोग आज के दिन को यादगार बना दिया गया।

राम दरबार की झांकी के साथ 999 कलश के साथ शोभायात्रा निकालकर शीतला मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर होते हुए अवधूतेश्वर महादेव मंदिर मुक्तिधाम में श्री राम चंद्र, हनुमान जी और भोलेनाथ की महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ खीर पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।

शोभायात्रा में गांव के यादवों द्वारा राउत नाचा और बच्चों महिलाओं द्वारा डीजे की धुन पर भगवान राम के भजनों पर नाचते झूमते हुए गांव का भ्रमण किया गया।

बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी पीले और भगवा रंग में रंगे हुए थे।
रात में समस्त ग्रामवासियों के लिए भंडारा का आयोजन रखा गया था जिसमें तीन हजार लोगों को भोजन कराया गया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महासिंह राणा,खेमन्त साहू,गिरवर पांड़े, मोती पटेल,भरत पटेल, कमलेश ढाले,मन्नू लाल गांवरे, सतीश यादव, तोमेश्वर साहू,सुशील साहू, रमेश साहू, विरेन्द्र साहू ठाकुर राम राणा,जय सिंह, टेमेंद्र पांड़े,दीपक पांड़े,नंदू गा़वरे, उर्वशी ठाकुर, चिरंजीव साहू अंगेश्वर साहू,कृत निषाद, योगेश, डेविड, कीर्तन राव,टुमन पटेल,दिनेश जैन, पीतांबर पटेल, झुमुक सिन्हा,मिथलेश साहू,इंद्रपाल पटेल, हिरामन पटेल,अमर यादव, उमेश यादव, सुंदर यादव,डिकेश, ऐसे सुदामा पटेल,केसर, रुचि,भाव्या, पूर्वी चांदनी,परितु, होमिका,गौरी का सराहनीय योगदान रहा।

You cannot copy content of this page