November 21, 2024

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किल्लेकोडा में मनाई आजाद हिंद फौज के सिपाही सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह

बालोद। वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किल्लेकोडा के सभागार में अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण में सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस व मां शारदे की तैलचित्र के पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुखर्जी सर ने कहा कि- सुभाष चंद्र बोस हमारे देश को एक सिपाही के रूप में अपना पूरा जीवन समर्पित करते हुए आजादी दिलाई। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

डॉक्टर बी .एल. साहसी व्याख्याता ने कार्यक्रम का सफल संचालन व संपादन किया उन्होंने संचालन के दौरान कहा कि -आजाद हिंद फौज के सिपाही सुभाष चंद्र बोस ने कहा था- तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा , अर्थात आप लोगों के द्वारा मेरे में जो ऊर्जा का संचार होगा मैं ,पूरी ताकत भारत की आजादी दिलाने में लगा दूंगा। वाय.एस. मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता ने कहा कि -ये दोनों महान शख्स जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अलग-अलग भूमिका अदा किये हैं स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाडा सप्ताह के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच मैराथन दौड़ का भी आयोजन सी. जी.पटेल व्याख्याता, घनश्याम पटेल व्याख्याता ,श्रीमती त्रिजला ठाकुर मैडम के नेतृत्व संपन्न हुआ। इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान पुरस्कार देकर किया गया। मैराथन दौड़ में कुमारी साक्षी 10 वीं प्रथम और यशस्वी दसवीं द्वितीय स्थान पर रही बालकों में तरुण प्रथम दसवीं कक्षा और शिवेंद्र 9वीं द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित थे जिनमें जे.पी. बांधव व्याख्याता ,हेमेन्द्र साहू व्याख्याता ललित देवहारी , श्रवण यादव खगेश ठाकुर, तथा कुशल देवदास उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page