धोबनी में सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया है बालोद कालेज के स्टूडेंट्स ने, दे रहे नशा मुक्ति का संदेश
बालोद। डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत धोबनी में सात दिवसीय विशेष शिविर शासकीय महाविद्यालय बालोद राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा लगाया गया है।
नशा मुक्त समाज के लिए युवा शिविर 18 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित है। शिविर के तृतीय दिवस प्रातः समय शिविर में योग अभ्यास किया गया। परियोजना कार्य के दौरान ग्राम धोबनी के सार्वजनिक स्थलों , चौक चौराहो की साफ सफाई की गई। गांव के सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता संदेश संबंधी बैनर, पोस्टर को भी चिपकाए गए और शासकीय प्राथमिक शाला पण्डेल में जाकर वहां के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व की जानकारी दी गई । शिविर में सभी स्वयंसेवकों में अति उत्साह है और वे सभी ग्राम वासियों के साथ मिलकर गांव में जागरूकता का संचार कर रहे हैं । तृतीय दिवस के बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रशेखर पवार जिला संगठक यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी बालोद ,अध्यक्षता रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जी. एन. खरे , विशेष अतिथि संजय बंजारे यूथ रेडक्रास विकासखंड प्रमुख डौण्डी, हरिशंकर उइके ग्राम पंचायत सरपंच धोबनी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि चंद्रशेखर पवार ने अपने वक्तव्य में रेड क्रॉस सोसाइटी के सिद्धांत वाक्य स्वास्थ्य, सेवा, मित्रता को चरितार्थ किया और उन्होंने आपातकाल स्थिति में किस प्रकार अपने आप को और दूसरों को रेस्क्यू कर सकते हैं उसका डेमो करके बताया जिसमें उन्होंने कहा कि यदि किसी घर में या फिर मॉल में आग लग जाता है तो रस्सी के सहारे किस तरीके से उतरा जा सकता है इसका डेमो बरगद के पेड़ पर चढ़कर किया गया । विशेष अतिथि संजय बंजारे ने आपातकालीन स्थिति में यदि कोई मनुष्य बेहोश हो जाता है ,जिससे उसकी सांस चलना बंद हो जाता है तो किस प्रकार प्राथमिक उपचार के रूप में सीपीआर देना है उसका डेमो करके बताया ताकि उस मनुष्य की जान बचाई जा सके कार्यक्रम का संचालन जयनारायण मंडले व परियोजना प्रभारी लक्ष कुमार साहू तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ स्वयंसेवक सलाहकार देवेंद्र कुमार साहू ने किया। ग्राम धोबनी में यह शिविर बहुत ही उत्साह ,जोश , जागरूकता और उमंग से संचालित है सभी स्वयंसेवक निष्ठा पूर्वक अपनी सेवा दे रहे हैं ।