शासकीय महाविद्यालय बालोद के रासेयो इकाई द्वारा ग्राम धोबनी में आयोजित किया गया सात दिवसीय विशेष शिविर
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम धोबानी में दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित है। जिसका थीम नशा मुक्त समाज के लिए युवा है ।
शिविर के प्रथम दिवस मे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री हरिशंकर उइके सरपंच ग्राम पंचायत धोबानी , कार्यक्रम के अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो. जी. एन. खरे एवं विशेष अतिथि ग्राम धोबनी के पंच गण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि हरिशंकर विक ने कहा कि कहा विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्ता है यदि विद्यार्थियों को सफल होना है तो उनमें त्याग तपस्या और परिश्रम की भावना होनी चाहिए, उन्होंने शिविर में आए सभी स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जी. एन. खरे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों और ग्राम वासियों को सात दिवस के अंतर्गत होने वाले विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों की जानकारी दी और नशा मुक्त समाज बनाने में सात दिवस तक समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध स्वयंसेवकों के द्वारा जागरूकता का संदेश गांव के कोने-कोने तक लाने की बात कही। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम धोबनी में 50 स्वयंसेवक अपनी सेवा दे रहे हैं।