छ.ग की जनता के साथ हुए वादा खिलाफी और गुंडरदेही में हुऐ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ न्याय मांगने निकले सैकड़ों युवा कांग्रेसियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
बालोद। बालोद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के द्वारा अपनी 07 सूत्रीय मांगों को लेकर जिसमे महिलाओ के लिए महतारी वंदन योजना के तहत सालाना 12000, 500 रु में गैस सिलेंडर , किसानो को धान का 3100 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य अदा करना, यूवाओ के लिए बेरोजगारी भत्ता को पुनः चालू करना, छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा एवम राजीव युवा मितान क्लब योजना को यथावत बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने निकले थे।
जिन्हे कांग्रेस भवन से निकलते ही कुछ दूर में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया । जिसमे बालोद बालोद जिले का कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत वाला बोकडे, संदीप साहू विधानसभा अध्यक्ष, साजन पटेल शहर अध्यक्ष, आदित्य दुबे मीडिया चेयर मेन, सानू पाल उपाध्याक्ष, मोहनिश पारकर ब्लॉक अध्यक्ष, गुलशन चंद्राकर, दानिश खान, लकी सिन्हा, मृत्युंजय सिन्हा, दिनेश्वर साहु, प्रवीण साहु, देवेंद्र साहू, राहुल निषाद, फैज अली, कैलाश माली, रोशन सोनवानी, तिलेश, प्रमोद साहु, देवेंद्र, सुनील, मंगल पटेल समस्त युवा कांग्रेस के साथी शामिल थे।
इन मांगों में हाल ही का प्रमुख मुद्दा गुण्डरदेही में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला भी था।
जिस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग युवा कांग्रेस ने की है। युवा कांग्रेसी बालोद से निकल रहे थे
उन्हें बालोद में ही गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे की गुण्डरदेही के एक गांव में शराब के नशे में तीन युवकों द्वारा एक युवती से दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने
आई है। इस पर तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।