शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में रेड क्रॉस प्रशिक्षण कार्यशाला हुई सम्पन्न
दल्लीराजहरा । रेड क्रॉस सोसाइटी खण्ड जिला बालोद के तत्वावधान में रेड क्रॉस प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर रेड क्रॉस के जिला संयोजक चन्द्रशेखर पवार, डौण्डी वि.खं. प्रभारी संजय बंजारे तथा सक्रिय प्रशिक्षक शशिकला देशमुख की टीम उपस्थित थी।
कार्यशाला की शुरुआत प्रशिक्षक टीम की पुष्प गुच्छे तथा मंगल तिलक लगाकर किया गया।
संस्था के प्राचार्य सुश्री कुसुम साहू ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज शिक्षा का व्यवहारिक कौशल और सुनियोजित उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है। रेड क्रॉस के माध्यम से सामाजिक सेवा भावना का विकास किया जाता है। जिला संयोजक पवार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी मानवता की सेवा में सबसे अग्रणी है,
सोसायटी को इसी सेवा के लिए चार बार शांति नोबल पुरस्कार से नवाजा गया है। रेड क्रॉस के माध्यम से लोगों को पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा सहायता देने की प्रशिक्षण देकर सेवा के क्षेत्र में प्रेरित किया जाता है।
प्रशिक्षक टीम के द्वारा हर विषम परिस्थितियों में अपने आप को पहले सुरक्षित रखते हुए पीड़ित व्यक्ति की सहायता कैसे करें इस पर बहुत बारिकी और गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण दिया है।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण अधिकारी एल के सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधीक्षक के के दुबे, प्रशिक्षण अधिकारी लोकेश्वर सिन्हा, शिल्पी वर्मा, प्रवीण सिन्हा, ताकेश कुमार, विरेंद्र कुमार बघेल, फनील साहू, शिवेंद्र यादव, टिकेश्वर साहू, गीतू गौतम तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों का सहयोग रहा।