हथौद में निकाली अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा ,ग्रामीण बड़ी संख्या में हुए सम्मिलित
बालोद ।
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर बसे ग्राम हथौद में अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। शोभायात्रा के इस ऐतिहासिक आयोजन को देख सभी गदगद हो गए गांव का माहौल अयोध्या धाम लगने लगा हर घर से प्रत्येक महिला सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में हिस्सा बनी भगवान श्री राम राम
की इस शोभायात्रा में अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए गांव की प्रति के व्यक्ति शोभायात्रा में अपनी विशेष भूमिका निभाई शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण केंद्र भगवान श्री रामचंद्र श्री विराजित रथ रहा जिसे फूल वालों से सजाकर ज्योति कलश जलाकर गांव के प्रत्येक मोहल्ला से होते हुए शीतला मंदिर प्रांगण में ले जाया गया जहां पर अक्षत कलश को रखा गया।
महिलाओं ने निभाई विशेष भूमिका
कलश शोभायात्रा में महिलाओं की भूमिका विशेष रही वे अपने घर से कलश को सजाकर शोभायात्रा का हिस्सा बनी बच्चे व महिलाएं के द्वारा सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कलश यात्रा निकाली जिसमें उनकी उत्सुकता देखने को मिली सभी अयोध्या में श्री रामचंद्र भगवान की दिव्या दरबार लगे वी भव्य मंदिर का शुभारंभ को लेकर सभी उत्साहित हैं
शुभ यात्रा में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भजनलाल साहू उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंजाम सचिव गिरवर देवांगन कोषाध्यक्ष जागेश्वर साहू सदस्य शिवकुमार सांघरे सहित श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति से मिश्रीलाल साहू टिकेंद्र साहू देवसिंह देवांगन महेंद्र देवांगन चेतन देवांगन मोहित देवांगन तोषण साहू हेमसिंह ठाकुर दुलेश खुरश्याम येदु राम देवांगन जी एल साहू श्रवण देवांगन रामसिंह देवांगन लक्ष्मण देवांगन प्रहलाद साहू बरजा राम ठाकुर विजय नेताम ग्रामीण बैगा विशाल कुंजाम सहित अधिक संख्या में सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।