गुंडरदेही में मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन पर तैयारी जोरों पर, अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर ने कहा: सांसद करेंगे रामायण वितरण, गोल्डन बुक में होगा रिकार्ड दर्ज
बालोद। आने वाले 17 जनवरी को गुंडरदेही में श्री रामचरितमानस वितरण समारोह का आयोजन तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ की ओर से किया जा रहा है जिसमें जिला बालोद की समस्त जनता जनार्दन का हार्दिक स्वागत अभिनंदन है इस कार्यक्रम में लोकसभा कांकेर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मोहन मंडावी द्वारा 51000 रामायण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 48000 रामायण की प्रतियों को वितरण की जा चुकी है बचत 3100 रामायण प्रतियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से वितरण किया जाएगा यह पुनीत कार्य “‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड'” में दर्ज होने जा रहा है।अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर ने बताया सांसद मोहन मंडावी आयोजन में रामायण वितरण करेंगे जो गोल्डन बुक में रिकार्ड दर्ज होगा।
हम कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सभी निवासी ऐसे रामायाणी सांसद को पाकर बहुत ही धन्य है जिनका आशीर्वाद पूरे क्षेत्र की जनता को हर पल प्राप्त होता रहता है। श्री रामचरितमानस वितरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं वन सहकारिता जल संसाधन विभाग के मंत्री केदार कश्यप जका भी आगमन गुंडरदेही में होने जा रहा है ।