डांस स्पर्धा में अनमोल डांस परिवार पुरी धमतरी की टीम रही अव्वल
भोइनापार में डांस स्पर्धा हुई सम्पन्न
बालोद /लाटाबोड़ ।ग्राम भोइनापार में डांस स्पर्धा का रात्रिकालीन बाजार चौक में आयोजन सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच कोमल सिंह विश्वकर्मा, एवं श्यामा बाई मारकंडेय भूत पूर्व सरपंच , विशेष अतिथि उत्तम टंडन , ग्राम पटेल भोमराज साहू, प्रकाश ओटी ग्रामीण अध्यक्ष , ममता बंजारे, हेमंत चंद्रवंशी,महेश डहरे, अयोध्या प्रसाद बंजारे,धर्मेंद्र साहू पंच सहित गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे। सरपंच कोमल सिंह विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहाँ कि इस तरह के आयोजन से भाई चारे एवं एकता से अपनी अंदर छुपे कला को निखारने से कला को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करती हैं।साथ नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।
लक्ष्मी उत्सव समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान मे डांस स्पर्धा का आयोजन हुई। जिसमें सामूहिक प्रथम अनमोल डांस परिवार पुरी धमतरी द्वितीय,मनमोहनी डांस परिवार डोंडी एवं तृतीय शालू एवं साथी रायपुर ने स्थान प्राप्त की। इसी तरह युगल में प्रथम धरोहर डांस परिवार मार्री बंगला, द्वितीय मोर मोरनी देवरी बंगला, एवं तृतीय मिताली एवं दामिनी देवरीबंगला रही।एकल नृत्य में प्रथम प्रतिमा ध्रुवे मुहभट्टा, द्वितीय जयकिशन साहू मटिया (पी),तृतीय पुरुष्कार राखी पटेल धनेली ने जीती।एवं प्रतियोगिता में आकर्षक पुरुष्कार बेस्ट नृत्य गोरी तोर सुरता ग्राम निपानी, बेस्ट वेशभूषा मया मया लागे मोला ,कोटागांव ,भावपक्ष मे मोनिका विश्वकर्मा ठेमाबुजुर्ग , झांकी बस्तरिहा गीत मुढ़िया ने पुरुष्कार राशि जीती हैं।आयोजक लक्ष्मी उत्सव समिति के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सचिव राकेश कुमार साहू,संरक्षक जीतू चंद्रवंशी,नीलकमल साहू,कोषाध्यक्ष चोमेन्द्र कुमार साहू, सह सचिव विकास साहू सहित समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।कार्यक्रम का मंच संचालन संघर्ष कुमार यादव ने की।जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम की आनन्द लेने उपस्थित रहे।