शिक्षक रोहित कुमार डड़सेना को पदोन्नति होने पर शाला परिवार ने दी विदाई

बालोद। संकुल केन्द्र बड़भूम में विदाई समारोह मनाया गया संकुल के सभी शिक्षकों की ओर से रोहित कुमार डड़सेना को पदोन्नति के पश्चात विदाई दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डी आर ठाकुर प्राचार्य उमावि बड़भूम एवं विशेष अतिथि एम आर ओटी रहे संकुल समन्वयक महेश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला पटेचुवा में सहायक शिक्षक के रूप पदस्थ रहे उन्होने अपने शैक्षिक कार्य से शाला का गुणात्मक विकास किया खेल एवं साँस्कृतिक गतिविधि में शाला अग्रणी रहा वर्तमान में पदोन्नत होकर पूर्व माध्यमिक शाला छेड़िया में कार्यरत हैं इस अवसर पर अभय राम ध्रुवे , डोमार सिंह निषाद , मनोहर ठाकुर , षड प्रकाश किरण कटेन्द्र , सतीश तारम , मुकेश साहू , दाऊ लाल उंद्राले , लालेश्वर सिन्हा ,गौतम सिंह मरकाम ,लुकेश्वर नेताम उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page