शासकीय महाविद्यालय बालोद में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.जे. के.खलखो, अध्यक्षता डॉ.एच.एल.मानकर विभागाध्यक्ष गणित ,
विशेष अतिथि प्रो. डी. आर.वैद्य विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो. जी. एन. खरे उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के प्रति मूर्ति पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य अतिथि प्राचार्य जे.के .खलखो ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श पर चलकर ही विद्यार्थी अनुशासन सिखते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ,
उन्होंने स्वामी विवेकानंद के चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही । कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो.जी
एन. खरे ने स्वामी विवेकानंद के द्वारा कहे गए वाक्य उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए को जीवन में अमल मे लाने की बात कही ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू , गजेंद्र कुमार ढीमर , विश्वजीत बघेल , नवीन कुमार, कल्पना धनकर ,त्रिवेणी राजपूत, राधेश्याम, डेलिस कुमार ,सौरभ साहू, झमिता ,रश्मि ,दीपिका ,तृप्ति ,डीपनारायण, रामावतार, राजेश, तनुजा, विजय, ओमप्रकाश, बिनीता मांडवी , पल्ल्वी इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लक्ष कुमार साहू और आभार प्रदर्शन डिलेश्वर कुमार देशमुख ने किया।