जिला प्रशासन बालोद द्वारा सेना एवं पुलिस विभाग में भर्ती हेतु युवा-युवतियों को दिया जाएगा निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

स्व.सरयु प्रसाद स्टेडियम बालोद एवं जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दल्लीराहजरा में 29 जनवरी से 28 मार्च तक दिया जाएगा प्रशिक्षण

बालोद।
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन बालोद द्वारा भारतीय सेना एवं पुलिस विभाग के अंतर्गत होने वाले भर्ती परीक्षाओं के लिए जिले के 16 से 23 वर्ष के युवा-युवतियों को शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशकों के द्वारा निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद स्टेडियम एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम फुटबाल ग्राउंड दल्लीराजहरा में 29 जनवरी से 28 मार्च 2023 तक सुबह 07 से 09 बजे तक 50 पुरुष एवं 50 महिला अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी बालोद ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित होने ईच्छुक अभ्यर्थी सरदार पटेल मैदान के समीप स्थित कार्यालय जिला खेल अधिकारी बालोद में 19 जनवरी तक कार्यालयीन समय में अपना पंजीयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिणार्थियों द्वारा शारीरिक मापदंड पूर्ण किए जाने पर ही उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

You cannot copy content of this page